हड्डियों के विकार दूर करने की किफायती तकनीक

हड्डियों के विकार दूर करने की किफायती तकनीक

हड्डियों के विकार दूर करने की किफायती तकनीकनई दिल्ली : टूटी हड्डियों और हड्डियों से संबंधित अन्य विकारों के इलाज के लिये देश में पहली बार एक ऐसी तकनीक पेश की गयी है जिससे कंप्यूटरों की मदद से बिलकुल सटीक एवं किफायती इलाज संभव हो सकेगा।

रूस के डॉ. लियोनिड सोलोमन द्वारा इजाद की गयी ‘आथरे-एसयूवी फ्रेम’ एक ऐसी तकनीक है जिसमें हड्डियों से जुड़ी शल्य चिकित्सा की सभी चुनौतियों का हल निकाला जा सकता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि इस तकनीक के इस्तेमाल के लिये चिकित्सकों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी, क्योंकि इसमें विभिन्न सॉफ्टवेयरों की मदद से पूरी प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया गया है।

इस तकनीक में उन बातों का खास ख्याल रखा गया है, जिनके कारण पुरानी तकनीक के इस्तेमाल में डॉक्टरों को काफी दिक्कतें आती थीं।

नयी तकनीक में कई तरह के ‘मोड’ उपलब्ध कराये गये हैं, जिनसे अलग-अलग विकारों के लिये उपयुक्त इलाज मुहैया कराया जा सके। इस तकनीक में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भारत में ही बनाये जायेंगे, जिसके कारण इससे इलाज काफी किफायती होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 00:03

comments powered by Disqus