Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 10:12
लंदन: रजोनिवृति के बाद स्तन कैंसर को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जाने वाली एक दवा के बारे में शोध से पता चला है कि यह दुष्प्रभाव के रूप में अधेड़ महिलाओं की हड्डियों को कमजोर बना देती है।
दी लांसेट ओनकोलोजी जर्नल में प्रकाशित कनाडाई शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि एग्जीमेसटेन दवा ने उन महिलाओं के बीएमसी : बोन मिनरल डेनसिटी : को बेहद कम कर दिया जिन्होंने रजोनिवृति के बाद इसका सेवन किया।
शोध रिपोर्ट में बताया गया- एग्जीमेसटेन हड्डियों के मामले में उम्र संबंधी बीएमसी विघटन को तेज कर देती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि यह दवा कैंसर की चपेट में आने की आशंका वाले मरीजों में ओस्ट्रेजोन हार्मोन के उत्पादन को रोक देती है लेकिन हड्डियों को खा जाती है।
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 15:56