हवाई ज्वालामुखी राख जैसी है मंगल की मिट्टी

हवाई ज्वालामुखी राख जैसी है मंगल की मिट्टी

हवाई ज्वालामुखी राख जैसी है मंगल की मिट्टीवाशिंगटन: मंगल पर पहुंचे नासा के रोवर क्यूरोसिटी ने वहां की मिट्टी के पहले विश्लेषण में पाया कि लाल ग्रह की मिट्टी में मिले खनिज हवाई की ज्वालामुखी से निकली राख से मिलते-जुलते हैं ।

मंगल की मिट्टी के पहले नमूने के एक्स-रे विश्लेषण से उसमें रवेदार फेल्सपार, पाईरोक्सेनेस और ओलिविन के साथ-साथ कुछ गैर रवेदार तत्व भी मिले हैं । यह हवाई की ज्वालामुखी मिट्टी की तरह हैं ।

नासा ने कहा कि रोवर द्वारा मंगल की मिट्टी के पहले नमूने के विश्लेषण में यह खनिज मिले हैं । क्यूरोसिटी ने एक परिणाम के लिए अपनी ‘केमिस्ट्री एण्ड मिनरोलॉजी प्रयोगशाला’ का उपयोग किया है ।

कैलिफोर्निया के मोफेट फिल्ड स्थित नासा एमेस रिसर्च सेन्टर के डेविड ब्लेक का कहना है कि हमारी टीम अपने उपकरण की पहली सफलता से काफी खुश है । इसने भविष्य में हामारे प्रयोग की संभावनाओं को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 08:18

comments powered by Disqus