Last Updated: Friday, March 30, 2012, 02:52
लियोन: फ्रांसीसी वैज्ञानिकों के अनुसार उन्होंने इस कहावत को साबित कर दिया है कि किसी के हाथ में जाम का ग्लास हो तो वह आकर्षक, सेक्सी और खूबसरत लगता है या लगती है।
पीयरे मेंदेस फ्रांस विश्वविद्यालय में लॉरेंट बेगू के नेतृत्व में मनोवैज्ञानियों ने एक स्थानीय बार में और बाद में प्रयोगशाला में यह अजीब सा प्रयोग किया। पहले स्तर पर 19 पीने वाले लोगों से अपने आकषर्ण के स्तर को एक से सात के पैमाने पर मापने को कहा गया था, जिनमें दो तिहाई पुरुष थे।
दूसरे चरण में 94 लोगों को एक नयी फ्रूट कॉकटेल का स्वाद आजमाने के लिए बुलाया गया। सभी को अपनी फिल्म देखने और उसे अंक देने को कहा गया।
उन्हें ये तो बताया गया कि कुछ के पास अल्कोहल वाला ड्रिंक है तो कुछ के पास बिना अल्कोहल वाला, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि किसके पास कौन सा है। जिन्हें लगता था कि उन्होंने अल्कोहल पी रखी है , उन्होंने अपने आप को अधिक अंक दिये, जबकि जिन्हें लगा कि उनके पेय में अल्कोहल नहीं है , उन्होंने खुद का आकलन कम किया।
बेगू ने कहा कि प्रयोग से साबित हुआ कि खुद के हाथ में शराब का ग्लास होने से आदमी खुद को अधिक आकर्षक समझने लगता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 08:23