Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 18:34

लंदन : भारत में जन्में एक खानसामे ने साइकिल चालकों के लिए एक ऐसा हेलमेट डिजाइन किया है जो साइकिल सवार के फोन से जुड़ा होगा और हादसे के समय आपात सेवा को सूचित करेगा। यह हेलमेट जल्द ही बाजार में आने वाला है। इस हेलमेट में ब्लूटूथ एक्टिव रहेगा और इसमें हादसे की स्थिति में चौकस होने के लिए सेंसर लगे होंगे।
इसे ओकलोहामा स्थित साफ्टवेयर कंपनी आईसीईडोट द्वारा तैयार किया गया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस जेनथोफर ने बताया, यह आइडिया बिजू थामस का है जो कई नामी गिरामी साइकिल सवारों का खानसामा है । वह अकेले साइकिल यात्रा पर गया था और हादसे का शिकार हो गया। उसने सोचा कि यदि हादसा अधिक भयानक होता तो कोई भी यह नहीं जान पाता कि दुर्घटना कहां हुई । इसी से उसके दिमाग में इस प्रकार का हेलमेट डिजाइन करने का विचार आया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 18:34