हार्ड ड्राइव में जिंदा तब्दील हो सकेगा डीएनए

हार्ड ड्राइव में जिंदा तब्दील हो सकेगा डीएनए

हार्ड ड्राइव में जिंदा तब्दील हो सकेगा डीएनए
वाशिंगटन : यह साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म की कल्पना लग सकती है, लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक ऐसा तरीका खोज निकाला है जिससे जिंदा कोशिकाओं को हार्डड्राइव में तब्दील किया जा सकेगा। स्टैंफोर्ड यूनीवर्सिटी के स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड मेडिसीन के अनुसंधानकर्ताओं ने कई प्रयासों के बाद अंतत: डीएनए के भीतर डिजिटल सूचना को बार बार एन्कोड करने, भंडारण करने और उसे मिटाने की तरीका खोज निकाला।

अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले जेरोम बोनेट ने कहा कि सूचनाओं को कोशिकाओं में रखने का भविष्य के अध्ययनों में काफी वृहद प्रयोग हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उन प्रक्रियाओं का अध्ययन करने का साधन है जिसमें आपको कोशिकाओं का इतिहास पता लगाने की जरुरत पड़ती है।

अनुसंधान का हिस्सा रहे टॉन सबसूनटॉर्न ने कहा कि जीवविज्ञान में अधिकतर प्रश्न इतिहास को लेकर होते हैं। उन्होंने कहा कि आप पूछते हैं, ये कोशिका क्यों कैंसर कोशिका बन गई? और ये कोशिका क्यों एक सामान्य कोशिका रही। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 26, 2012, 00:58

comments powered by Disqus