हृदय की कोशिका बनाने के तरीके की खोज - Zee News हिंदी

हृदय की कोशिका बनाने के तरीके की खोज

सिडनी : वैज्ञानिकों ने हृदय की कोशिकाओं को प्रयोगशाला में विश्वसनीय तरीके से बनाने का मार्ग ढूंढ लिया है। इससे हृदय संबंधी बीमारियों के इलाज में काफी मदद मिल सकेगी।

 

इस विषय पर अध्ययन करने वाले मोनैश विश्वविद्यालय ने शोध में दिखाया कि किस प्रकार हृदय की कोशिकाएं एम्ब्रीयॉनिक स्टेम सेल्स (अविकसित भ्रूण की कोशिकाएं) से लगातार उत्पन्न की जा सकती हैं। यह शोध कार्य और औषधियों के विकास के लिए इस तरह की कोशिकाओं का एक स्थायी स्रोत साबित हो सकता है।

 

विज्ञान पत्रिका 'नेचर मेथड्स' की रपट के मुताबिक मोनैश विश्वविद्यालय में प्रतिरक्षातंत्र विज्ञान तथा स्टेम सेल्स प्रयोगशाला में शोधार्थियों ने ऑस्ट्रेलिया तथा कई और देशों के शोध संस्थानों के साथ मिलकर पद्धति की खोज की।

 

मोनैश विश्वविद्यालय के एक बायान के मुताबिक जेली फिश के ग्रीन फ्लोरसेंट मार्कर (एक प्रोटीन) को हृदय की कोशिकाओं में पाई जाने वाली एक जीन के साथ जोड़ा, जिसकी वजह से उसमें चमक पैदा होती है।

 


इस खोज को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है क्योंकि अभी तक हृदय की बीमारियों के इलाज के लिए औषधियों का विकास इसलिए बाधित होता रहा है, क्योंकि प्रयोग के लिए अभी तक हृदय कोशिकाओं की आपूर्ति का कोई भरोसेमंद स्रोत नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 4, 2011, 13:12

comments powered by Disqus