Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 17:12
लंदन : प्रख्यात भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने यूरोप में एक ऐसा सुपर कंप्यूटर पेश किया है जिसकी मेमोरी अत्यंत शक्तिशाली है।
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हॉकिंग को उम्मीद है कि कॉस्मस सुपर कंप्यूटर ब्रह्मांड के रहस्यों को सुलझाने में मददगार होगा।
अपने तरीके के इस पहले कंप्यूटर को एसजीआई ने तैयार किया है।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मैथमेटिकल साइंसेज में आयोजित न्यूमेरिकल कॉस्मोलॉजी 2012 कार्यशाला में यह कंप्यूटर पेश किया गया।
हाकिंग ने कहा, हमें उम्मीद है कि जल्द ही ऐसी परिकल्पना मिल जाएगी जो सैद्धांतिक तौर पर ब्रह्मांड के बारे में हमें बहुत कुछ बता सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 17:12