Last Updated: Monday, March 11, 2013, 14:31

नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले साल 16 दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह द्वारा तिहाड़ जेल में आज कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के बाद उसके परिवार ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
राम सिंह के पिता ने कहा, ‘‘उसने आत्महत्या नहीं की। उसकी हत्या की गयी और फिर उसे लटका दिया गया। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सबूत मिटा दिए गए हैं। उसका हाथ टूटा हुआ था, वह अपना हाथ हिला भी नहीं सकता था।’’ उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पोस्टमार्टम अपने सामने कराए जाने की भी मांग कर रहा हूं।’’ यह पूछे जाने पर की क्या राम सिंह की जान को किसी तरह का कोई खतरा था, उसके पिता ने कहा कि उसे जेल में पीटा गया था।
उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने पहले ही अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। उसने खुद ही कहा था कि उसे सजा मिलनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 11, 2013, 10:56