Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 06:47
जिनेवा : अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने 2012 में वैश्विक श्रम बाजार की निराशाजनक तस्वीर पेश की है। आईएलओ ने कहा है कि अगले 10 साल में 60 करोड़ नई नौकरियों का सृजन किए जाने की जरूरत है।
आईएलओ के महानिदेशक जुआन सोमाविया ने वैश्विक रोजगार रुख, 2012 की रिपोर्ट में कहा है कि सरकारों के तमाम प्रयासों के बावजूद रोजगार का संकट कायम है। दुनियाभर में प्रत्येक तीन में से एक श्रमिक या अनुमानत: 1.1 अरब लोग या तो बेरोजगार हैं फिर गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं।
सोमाविया ने कहा, ‘वास्तविक अर्थव्यवस्था में रोजगार का सृजन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारों को आपसी सहयोग से निर्णयक तरीके से काम करते हुए निजी निवेश के रास्ते में आ रहे भय और अनिश्चितता को दूर करना चाहिए। इससे निजी क्षेत्र वैश्विक रोजगार सृजन का मुख्य इंजन फिर से चालू कर सकेगा।
आईएलओ ने कहा है कि 2011 में 15 से 24 साल के 7.48 करोड़ युवा बेरोजगार थे। 2007 के बाद से इस आंकड़े में 40 लाख से अधिक का इजाफा हुआ है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 12:17