10 हजार अमेरिकी सैनिकों ने छोड़ा अफगानिस्तान - Zee News हिंदी

10 हजार अमेरिकी सैनिकों ने छोड़ा अफगानिस्तान

वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस वर्ष अफगानिस्तान से 10 हजार सैनिकों को वापस बुलाने के आदेश को निर्धारित समयावधि से एक सप्ताह पहले ही अमली जामा पहना दिया गया है।

 

अमेरिकी सैन्य अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में युद्ध की समाप्ति, सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी अफगान बलों को सौंपने तथा वर्ष 2014 तक अंतरराष्ट्रीय सैनिकों को मोर्चे से हटाने की योजना की दिशा में उठाया गया पहला कदम है।

 

इससे करीब एक सप्ताह पहले ही ओबामा प्रशासन ने इराक में युद्ध को समाप्त किया है और वहां से अमेरिकी सैनिकों का अंतिम काफिला देश से निकल कर कुवैत पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में अब 91 हजार अमेरिकी सैनिक बचे हैं जिनकी संख्या जून में 101, 000 थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 17:05

comments powered by Disqus