12 लाख डालर की डायना की रॉल्स रॉयस

12 लाख डालर की डायना की रॉल्स रॉयस

लंदन : ब्रिटेन की दिवंगत राजकुमारी डायना की ओर से इस्तेमाल की गई रॉल्स रॉयस कार की नीलामी 12 लाख डालर में होने का अनुमान है। इस कार कार इस्तेमाल डायना ने अपने पहले अमेरिकी दौरे पर किया था।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार ब्रिटिश दूतावास ने 1979 में इस रॉल्स रॉयस को खरीदा था, हालांकि 1982 में इसे सड़क पर उतारा गया। इस कार को बुलेट प्रूफ बनाया गया था। डायना और राजकुमार चार्ल्स नवंबर 1985 में अमेरिका के दौरे पर गए थे। उसी वक्त दोनों ने इस कार का इस्तेमाल किया था। इस कार से वे तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और उनकी पत्नी नैंसी से मिलने गए थे। डायना उस वक्त 24 साल की थी। उस समय उन्होंने अभिनेता जॉन ट्रावोल्टा के साथ नृत्य भी किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 1, 2012, 19:28

comments powered by Disqus