Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 11:25
न्यूयॉर्कः फेमस इंटरनेट सर्च इंजन गूगल लोगों की सेवा करते हुए 13 साल का हो गया है. मंगलवार को सफलतापूर्वक 13 साल की कामयाबी की खुशी में सर्ज इंजन कंपनी गूगल ने जन्मदिन मनाया है. गूगल ने अपने जन्मदिन को अपने होमपेज पर भी मनाया है. जो जन्मदिन समारोह के रूप में प्रदर्शित किया गया है.
गूगल के लोगो में रंगबिरंगे गुब्बारे, उपहार व केक आदि दिखाए गए हैं. गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सरगई ब्रिन ने अपना पहला सर्च इंजन 1996 में शुरू किया था हालांकि कंपनी चार सितंबर 1998 में रजिस्टर्ड हुई और गूगल डाट काम डामिन 15 सितंबर को रजिस्टर्ड हुआ, लेकिन आधिकारिक रूप से जन्मदिन 27 सितंबर को मनाया जाता है.
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 16:55