Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 17:58

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच उदार वीजा समझौतों को अमल में लाने के मकसद से पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक की भारत यात्रा की तिथि में कुछ बदलाव किया गया है। अब वह संभवत: आगामी 14 दिसंबर को यहां आएंगे।
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मंगलवार को मलिक को 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक के लिए भारत आने का निमंत्रण भेजा था। इस बीच उनका अपने जन्मदिन (12 दिसंबर) के मौके पर ताजमहल देखने की भी योजना थी। मलिक ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा था कि मुझे मेरे जन्मदिन के मौके पर भारत आने का निमंत्रण देने के लिए मैं श्रीमान शिंदे का आभारी हूं। 12 को जा पाने में असमर्थ हूं, अब 14 को जाऊंगा।
पाकिस्तानी नेता ने कहा कि वह 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच भारत यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस दौरान वह अपनी आधिकारिक यात्रा के लिए तुर्की में होंगे। उनकी भारत यात्रा के लिए संभावित नई तिथियां 14 दिसंबर से 16 दिसंबर तक हैं। सूत्रों ने कहा कि 13 दिसंबर को संसद पर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले की ग्यारहवीं बरसी है। संभव है कि मलिक ने इसलिए उस दिन भारत में होने से बचने का फैसला किया हो। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 16:59