Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 10:16
साओ पॉलो (ब्राजील) : पिछले दो सप्ताह में दक्षिणी अमेरिका के सबसे बड़े शहर साओ पॉलो में भड़की हिंसा में कम से कम 140 लोग मारे गये। इन हत्याओं की जानकारी साओ पॉलो के जनसुरक्षा विभाग ने दी।
विभाग की वेबसाइट के अनुसार, ये हत्याएं बीते सितंबर माह में शुरू हुईं जिसमें 144 लोग मारे गए। वेबसाइट के अनुसार, इस साल के शुरूआती नौ महीनों में कुल 982 लोगों को मारा जा चुका है। इनमें 90 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जिनमें से अधिकतर को उस समय मारा गया जब वे अपनी ड्यूटी पर नहीं थे।
जनसुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए कल कहा कि पुलिसकर्मियों की हत्याओं का आदेश एक संगठित अपराध समूह के उन नेताओं ने दिया है जो जेल में बंद हैं। इस संगठन का नाम ‘फर्स्ट कैपिटल कमांड’ है और यह नशीली दवाओं के कारोबार पर की गई कड़ी कार्रवाई का बदला लेने के लिए ऐसा कर रहा है।
यह संगठन ब्राजील का सबसे कुख्यात संगठित आपराधिक समूह है। यह समूह वर्ष 2006 में पुलिसकर्मियों, सरकारी इमारतों, बैंकों और सार्वजनिक बसों पर हमलों में शामिल रहा है। इन हमलों और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में झुग्गी झोंपड़ी में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इन हालिया हमलों के चलते, गैंग द्वारा लगाए जाने वाले कफ्र्यू की अफवाहों में साओ पॉलो के कुछ जिलों में दुकानें और स्कूल बीते सप्ताह जल्दी बंद हो गए थे।
एक व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कूल की प्रशासनिक सहायक एलिएन वलेरियो डी सूज़ा ने फोल्हा डी एस. पॉलो नामक अखबार को बताया, शहर के दक्षिणी इलाके में हिंसा की लहर को देखते हुए स्कूलों के निदेशकों ने छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें जल्दी घर भेजने का फैसला किया था। साओ पॉलो के सरकारी अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि कारागार में बंद फर्स्ट कैपिटल कमांड समूह के जिन नेताओं पर तस्करी करके लाए गए सेलफोनों की मदद से हमलों के आदेश देने, नशीले पदाथोर्ं की बिक्री करने, दुश्मन गिरोह के सदस्यों की हत्याओं और हथियारों की खरीद का संदेह है, उन्हें राज्य से बाहर अधिकतम सुरक्षा वाली संघीय जेल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
गुरूवार को इस गिरोह के निचले स्तर के नेताओं में से एक को उत्तरी ब्राजील के संघीय कारागार में भेज दिया गया। बाकियों को इस माह के अंत तक वहां स्थानांतरित किए जाने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 09:31