14000 किलोमीटर तक मार करेगी चीनी मिसाइल

14000 किलोमीटर तक मार करेगी चीनी मिसाइल

14000 किलोमीटर तक मार करेगी चीनी मिसाइलबीजिंग : चीन ने नई पीढ़ी के अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दोंगफेंग-41 के परीक्षण किए जाने की सोमवार को घोषणा की। इस मिसाइल की मारक क्षमता 14000 किलोमीटर है और यह अनेक परमाणु आयुध ढोने में सक्षम है।

सरकारी सीसीटीवी ने एक संक्षिप्त रिपोर्ट में कहा, चीन ने पिछले महीने नई पीढ़ी के अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दोंगफेंग-41 या डीएफ-41 का परीक्षण किया जिसके बारे में समझा जाता है कि उसकी अधिकतम मारक क्षमता 14 हजार किलोमीटर तक है।

टेलीविजन ने उसकी मिसाइल यूनिट का दुर्लभ फुटेज भी दिखाया। उसमें नई मोबाइल महिला मिसाइल शाखा का गठन शामिल है।

उसने यूएस-चाइना इकॉनोमिक और सेक्यूरिटी रिव्यू कमीशन के विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि मिसाइल 10 परमाणु आयुध ले जा सकता है।

पिछले हफ्ते सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि चीन कई परमाणु आयुध ढोने में सक्षम अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित कर रहा है।

सीसीटीवी की रिपोर्ट न्यूयॉर्क टाइम्स के उस लेख के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि चीन ने नई पीढ़ी के अंतर महाद्वीपीय और पनडुब्बी प्रक्षेपित मिसाइल का विकास किया है जो 10 परमाणु आयुधों को ढोने में सक्षम है।

टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सैन्य एवं खुफिया अधिकारियों ने कहा कि चीन ने मोबाइल प्रक्षेपण प्रणाली के साथ नई लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम दोंगफेंग-41 आईसीबीएम का विकास किया है। इसने प्रक्षेपण से पहले मिसाइल का पता लगाने और उसे नष्ट करने को कठिन बना दिया है।

सीसीटीवी ने सोमवारको अलग से एक रिपोर्ट दिखाई जिसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मोबाइल मिसाइल यूनिट को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रशिक्षण देते दिखाया गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 19:43

comments powered by Disqus