Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 15:39
मास्को : रूस में एक मां को अपने अबोध बेटे के रोने से नींद में खलल पड़ी तो बौखलाकर उसने उसे 14वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। चार माह के बच्चे की तत्काल मौत हो गई। इंटरनेट पोर्टल 'लाइफ न्यूज' ने अपनी रपट में यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, 27 वर्षीया महिला येकातेरिना मोरकोवकिना रूस के शहर निजनी नोवगोरोड में फैशन मॉडल के तौर पर काम करती है।
रपटों के मुताबिक, बच्चे के रोने से येकातेरिना की नींद में खलल पड़ रहा था। रोने की आवाज से बोखलाई येकातेरिना ने बच्चे को खिड़की से बाहर फेंक दिया और खुद दोबारा बिस्तर पर जाकर सो गई। शुक्रवार सुबह आसपास के बच्चों ने शिशु का शव देखा। येकातेरिना को जांच के लिए मनोरोगियों के अस्पताल में ले जाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 21:09