'15 अपहृत पाक सुरक्षाकर्मियों की हत्या' - Zee News हिंदी

'15 अपहृत पाक सुरक्षाकर्मियों की हत्या'

इस्लामाबाद : पाकिस्तान तालिबान ने पिछले महीने दक्षिणी वजीरिस्तान से बंधक बनाए 15 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी। इन सभी को पाकिस्तान तालिबान के लड़ाकों ने दक्षिणी वजीरिस्तान के पास के एक किले से बंधक बना लिया था।

 

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने पश्तो भाषा के खबर टीवी चैनल को बताया कि फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के सभी मृत जवानों के शव उत्तरी वजीरिस्तान के पास स्थित स्पिन तुल में हैं। हालांकि एहसान के दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की जा सकी है।

 

सशस्त्र तालिबान लड़ाकों ने 23 दिसंबर को दक्षिणी वजीरिस्तान के टेंक जिले में मुल्लाजई किले पर हमला करते हुए फंट्रियर कांस्टेबुलरी के 15 जवानों को बंधक बना लिया था। इसके बाद तालिबान ने इन जवानों को छोड़ने के ऐवज में कई आतंकवादियों की रिहाई की मांग की थी।

 

सुरक्षा बलों ने कुछ दिन पहले खबर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया था। तालिबान ने संभवत: इसी अभियान के बदले के तौर पर यह कार्रवाई की है। तालिबान प्रवक्ता एहसान ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में ‘बदले के तौर पर और भी हमले’ किए जा सकते हैं। उसने कहा कि तालिबान बुधवार को बलूचिस्तान प्रांत के झोब जिले में सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई का भी बदला लेगा, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 12:30

comments powered by Disqus