Last Updated: Friday, July 27, 2012, 15:35
लंदन : चीन के एक किसान चेन गुआनमिंग ने दावा किया है कि वह थाईलैंड की बाढ़ और बर्फीले तुर्की जैसे 16 देशों से होता हुआ दो साल में रिक्शे से चीन से लंदन ओलंपिक तक पहुंचा है।
चीन का यह व्यक्ति 2010 में चीन से चला था और अब जाकर लंदन पहुंचा है। वह वियतनाम थाईलैंड पाकिस्तान तुर्की और इटली सहित 16 देशों की यात्रा करके यहां पंहुचा है ।
इस 57 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि वह इस यात्रा से पहले कभी चीन से बाहर नहीं गया था।
उसका कहना है कि वह खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहता है और ओलंपिक की भावना का प्रसार करना चाहता है।
चेन ने सन 2009 से वीजा आदि दस्तावेजों को जुटाना शुरू कर दिया था और उसके कुछ मित्रों ने उसकी मदद की थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 15:35