Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 21:32

वेटिकन सिटी : पोप के ऐतिहासिक इस्तीफे की पूर्व संध्या पर लाखों लोगों ने संत पीटर चौक पर जमा होकर 16वें पोप बेनेडिक्ट को विदाई दी। बादलरहित चमचमाते आसमान के तले लाखों लोग पोप को देखने के लिए जमा थे। इस दौरान अपने मशहूर ‘पोप मोबाइल’ पर सवार होकर पोप ने वेटिकन प्लाजा का दौरा किया, बच्चों के हाथ चूमे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
वहां जमा लोगों में से कुछ के हाथों में बड़े-बड़े बैनर थे जिनपर लिखा था.. ‘बेनेडिक्ट हम आपको बहुत याद करेंगे’ और ‘पोप इस शहर के हृदय हैं ।’ कुछ लोगों ने वेटिकन का पीला-सफेद झंडा हाथों में लिया हुआ था। पोप ने अपने कार्यकाल और बाइबल में लिखी एक घटना के बीच संबंध जोड़ा। इस घटना में प्रभु यीशू संत पीटर सहित अपने अन्य अनुयायियों के साथ नाव में जा रहे थे और उन्होंने तूफानी पानी को शांत किया था। ईसाई मानते हैं कि संत पीटर उनके पहले पोप हैं।
बेनेडिक्ट ने बतौर पोप अपने अंतिम संदेश में लोगों से कहा, ‘‘ईश्वर ने हमें खिली धूप और हल्की हवाओं वाले दिन दिए हैं, ऐसे दिन जो मछली पकड़ने के लिए सर्वोत्तम हैं। फिर कुछ तूफान भरे और तेज हवाओं वाले दिन भी आते हैं । लेकिन मैं हमेशा जानता था कि ईश्वर उस नाव में मौजूद हैं और मैं हमेशा से जानता था कि गिरजाघर की नाव मेरी नहीं है, हमारी भी नहीं है, यह उनकी (ईश्वर की) है और वह इसे डूबने नहीं देंगे।’’ अपने इस्तीफे के निर्णय के संबंध में उन्होंने कहा कि मेरे लिए भी यह निर्णय आसान नहीं था, लेकिन मैंने पूरी गंभीरता के साथ गिरजाघर की बेहतरी के लिए यह फैसला किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 20:49