17 अप्रैल को होगा मार्गरेट थचर का अंतिम संस्कार| Margaret Thatcher

17 अप्रैल को होगा मार्गरेट थचर का अंतिम संस्कार

17 अप्रैल को होगा मार्गरेट थचर का अंतिम संस्कार लंदन : ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थचर का अंतिम संस्कार 17 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरी ओर उनके पार्थिव शरीर को रित्ज होटल से निकाल लिया गया है, जहां कल 87 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।

‘लौह महिला’ के नाम से विख्यात रहीं थचर के पार्थिव शरीर वाले ताबूत को सोमवार देर रात एक निजी एंबुलेंस के जरिए होटल से ले जाते देखा गया।

यहां के अखबारों में इसका उल्लेख प्रमुखता से किया गया है कि ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री का निधन उस स्थिति में हुआ जब आखिरी लम्हों में उनके साथ उनकी दोनों संताने कैरोल और मार्क नहीं थे।

थचर क्रिसमस के समय से बीमार चल रही थीं तथा कल अपने चिकित्सक और एक सेवक की मौजूदगी में उन्होंने आखिरी सांस ली।

इसी साल जनवरी में खबर आई थी कि ब्लैडर की सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्होंने पंचसितारा होटल में ठहरने का फैसला किया था।

थचर के निधन के बाद यहां की संसद के दोनों सदनों की बैठक आहूत की गयी। संसद में पूर्व प्रधानमंत्री की विरासत के बारे में चर्चा होगी। वह 1979-1990 तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं।

उधर, थचर की इच्छा के मुताबिक उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं। इस बात की पुष्टि की गई है कि अगले सप्ताह सेंट पॉल्स कैथड्रल पर बैरोनेस थचर का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसका सीधा प्रसारण भी होगा।

उनके मित्र और प्रवक्ता लॉर्ड मिट बेल ने बताया, ‘वह खुद और उनका परिवार भी नहीं चाहता था कि उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हो। उनकी यह इच्छा खास तौर पर थी कि उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए नहीं रखा जाए क्योंकि ऐसा करना उचित नहीं रहेगा। उन्होंने अपनी इच्छा को मुझसे निजी तौर पर बताया था और उन्हें वह मिलेगा जो वह चाहती थीं।’

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘लेडी थचर का अंतिम संस्कार 17 अप्रैल (बुधवार) को किया जाएगा।’(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 20:55

comments powered by Disqus