Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 03:14
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बाली में आयोजित ईस्ट एशिया सम्मेलन के दौरान 18 नवंबर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट करेंगे।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि करीब एक साल के बाद दोनों नेताओं की यह मुलाकात होगी।
उन्होंने बताया कि दोनों नेता पिछले साल नवंबर में ओबामा की भारत यात्रा के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा वे अफगानिस्तान, आर्थिक संबंधों और सुरक्षा संबंधों सहित विभिन्न मुद्दों पर भी बातचीत कर सकते हैं।
रणनीतिक संवाद संबंधी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने संवाददाताओं से कहा कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला देश है और वहां मजबूत लोकतंत्र है। इसके साथ ही वह दक्षिण एशिया में महत्वपूर्ण सुरक्षा सहयोगी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 08:44