Last Updated: Friday, November 11, 2011, 14:12
आदू (मालदीव) : अगला दक्षेस शिखर सम्मेलन नेपाल में आयोजित किया जाएगा। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद नाशिद ने 17वें दक्षेस शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में इसकी घोषणा की। उनकी इस घोषणा का समारोह में मौजूद मेहमानों ने स्वागत किया। समापन समारोह में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भाग लिया।
नाशिद ने अगला दक्षेस सम्मेलन आयोजित करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई को बधाई दी। भट्टाराई ने अगले शिखर सम्मेलन की मेजवानी के लिए नेपाल को अवसर देने के कारण दक्षेस नेताओं को धन्यवाद दिया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 19:42