1972 में निक्सन से मिले थे माओ - Zee News हिंदी

1972 में निक्सन से मिले थे माओ



बीजिंग : कम्युनिस्ट चीन के जनक कहे जाने वाले माओ त्से तुंग को पूरी तरह से अमेरिका विरोध माना जाता था, लेकिन एक नया खुलासा ऐसा विचार रखने वालों को चौंकाएगा। नयी बात यह है कि 1972 में गंभीर बीमारी के बावजूद माओ ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से मुलाकात की थी।

 

निक्सन और माओ के बीच यह मुलाकात 21 फरवरी, 1972 को हुई थी। उस वक्त माओ की उम्र 78 साल थी। इस मुलाकात को अमेरिका और चीन के रिश्ते में एक निर्णायक मोड़ माना जाता है।

 

समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ के मुताबिक माओ के दुभाषिया रहे तांग वेंगशेंग ने कहा कि उस दौर में माओ इतने बीमार थे कि वह कभी-कभार ही विदेशी नेताओं से मिलते थे।

 

तांग ने निक्सन की यात्रा के 40 साल पूरा होने पर कहा, बीमारी के बावजूद माओ ने निक्सन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात से पहले माओ नौ दिन तक बेहोश रहे थे।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 23:52

comments powered by Disqus