1984 सिख विरोधी दंगा: सिख समूह ने सोनिया गांधी को जारी समन अस्पताल को सौंपा

1984 सिख विरोधी दंगा: सिख समूह ने सोनिया गांधी को जारी समन अस्पताल को सौंपा

न्यूयार्क : एक सिख मानवाधिकार संगठन ने अमेरिकी संघीय अदालत द्वारा जारी समन यहां अस्पताल को दिया जहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को संभवत: चेकअप के लिए दाखिल कराया गया था। हालांकि आज वह भारत लौट गयी हैं।

‘सिख फोर जस्टिस’ मानवाधिकार संगठन ने संघीय जज ब्रायन एम कोगान द्वारा सोनिया गांधी के लिए जारी समन अस्पताल को सौंपा। यह समन दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों में कथित रूप से शामिल कांग्रेस पार्टी नेताओं को संरक्षण देने के आरोप में जारी किया गया था। स्लोआन कैटरिंग मैमोरियल अस्पताल में रात्रिपाली की नर्सिंग सुपरवाइजर को समन और शिकायत की प्रति दी गयी जिसे जज कोगान ने सोनिया गांधी को दिए जाने का निर्देश दिया था।

इस बीच, नियमित मेडिकल जांच के लिए आयीं 66 वर्षीय सोनिया गांधी आज सुबह अमेरिका से दिल्ली लौट गयीं। अमेरिकी मानवाधिकार समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) और नवंबर 1984 के पीड़ितों द्वारा सोनिया गांधी के खिलाफ एलियन टार्ट क्लेम एक्ट (एटीसीए) और टार्चर विक्टिम प्रोटेक्शन एक्ट (टीवीपीए) के तहत याचिका दायर की गयी थी।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जताते हुए इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस, अमेरिका के अध्यक्ष जार्ज अब्राहम ने कहा, सिख फोर जस्टिस समूह गलत नीयत से किसी व्यक्ति विशेष को प्रताड़ित करने के एकमात्र मकसद से इस प्रकार के कानूनी दांवपेंच में लगा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 11, 2013, 17:21

comments powered by Disqus