Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 00:06
मास्को : रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भले ही करीब 60 साल के हो गए हों लेकिन अब भी 20 फीसदी रूसी महिलाओं के लिए वह दिल की धड़कन के रूप में उभरे हैं और यदि शादी का मौका मिला तो वे लपक लेंगी। एक जनमत सर्वेक्षण में उन्हें सबसे सेक्सी राजनेता बताया गया था। अब वह रविवार को 60 साल के होने जा रहे हैं।
मास्को के लेवडा सेंटर ने इस काल्पनिक प्रस्ताव पर जनमत सर्वेक्षण कराया और पाया कि 66 फीसदी महिलाओं को यह पेशकश स्वीकार नहीं है जबकि 14 फीसदी ने कहा कि उन्हें इस पर सोचने के लिए वक्त चाहिए। लेवडा सेंटर ने 21-24 सितंबर के दौरान 1601 महिलाओं से पूछताछ के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 00:06