Last Updated: Sunday, July 14, 2013, 20:18
लंदन : जाको राखे साइंया मार सके न कोय, यह कहावत एक बार फिर ब्रिटेन में उस वक्त सही साबित हुई तब 23 महीने का एक मासूम बच्चा 20 फुट की उंचाई से गिरने के बाद पूरी तरह सुरक्षित बच गया। लियो फर्नारडो अपने आवास में बिस्तर से उछलकर नीचे गिर गया, लेकिन उसे मामूली चोट आई। उसके घुटने में हल्की चोट लगी और उसका ललाट छिल गया।
लियो अपने पिता के साथ खेल रहा था और उसी वक्त खिड़की के रास्ते उछलते हुए गिर गया। उसके पिता एंटनी ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। बेटे के नीचे गिरने के साथ ही उसकी मां एमा चीख पड़ीं, हे ईश्वर, लियो खिड़की से गिर गया। नीचे जाने के बाद जब दोनों ने अपने मासूम बेटे को सही सलामत देखा तो दोनों की जान में जान आई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 14, 2013, 20:18