2014 के बाद भी अफगान में रह सकते हैं यूएस सैनिक - Zee News हिंदी

2014 के बाद भी अफगान में रह सकते हैं यूएस सैनिक

 

वाशिंगटन : अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा है कि अफगानिस्तान में तय समय सीमा वर्ष 2014 के बाद भी अमेरिकी सैनिक तैनात रह सकते हैं।

 

ओबामा प्रशासन ने पहले से ही इस युद्धग्रस्त देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की समयसीमा का एलान कर रखा है।
अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो बलों के कमांडर जनरल जॉन आर एलेन ने कहा कि अफगानिस्तान सरकार के साथ रणनीतिक भागीदारी समझौते के लिए बातचीत जारी है कि वर्ष 2014 के बाद अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों का स्वरूप क्या होगा। यह मुद्दा लगभग निश्चित रूप से चर्चा में शामिल है।

 

समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक उन्होंने कहा, हम सलाहकारों, प्रशिक्षकों, खुफिया विशेषज्ञों की संख्या के बारे में आगे विचार करेंगे। एलेन ने यह नहीं बताया कि कितने सुरक्षा बल वहां पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि अन्य देश और विदेशी दानदाता अफगानिस्तान में बने रहे तो उग्रवादियों की वर्ष 2014 के बाद मुक्त होकर काम करने की आशा धूमिल हो जाएगी। इससे उग्रवादियों की अपने समर्थकों के बीच विश्वसनीयता में भी कमी आएगी।

First Published: Wednesday, December 21, 2011, 19:45

comments powered by Disqus