Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 15:42
वाशिंगटन: शिकागो में नाटो सम्मेलन द्वारा अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाओं की वापसी की योजना का समर्थन किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि वह 2014 तक अफगान युद्ध खत्म कर देंगे।
कोलोराडो के डेनवर शहर में एक चुनाव रैली में ओबामा ने कहा, ‘ओसामा बिन लादेन नाम का खतरा अब नहीं रहा और अल कायदा पराजय के मोड़ पर खड़ा है। अफगानिस्तान को लेकर अभी शिकागो में नाटो सम्मेलन हुआ है जिसमें सभी भागीदार देशों के अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन ने कहा कि अफगानिस्तान में युद्ध 2014 में खत्म हो जाएगा।’
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में अपने संभावित प्रतिद्वंदी मिट रोमनी की अफगान नीतियों को चुनौती देते हुए ओबामा ने कहा, ‘युद्ध खत्म हो जाएगा और हम अपनी सेनाओं को वापस बुलाने का काम शुरू कर देंगे। हम सेना वापस बुलाने का काम जिम्मदारी के साथ करेंगे जिससे अफगान जनता को अपनी खुद की सुरक्षा के लिए बड़ी भूमिका निभाने में मदद मिले।’
ओबामा ने रोमनी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मेरे प्रतिद्वंदी के विचार अलग हैं। उन्होंने कहा कि इराक में युद्ध खत्म करना गलत था और वह अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करने को लेकर कोई समय सीमा निर्धारित नहीं करेंगे। मैंने एक समय सीमा निर्धारित कर दी है। हमारे गठबंधन सहयोगी और अफगानिस्तान के लोग मुझसे सहमत हैं। मैं चाहता हूं कि यह फैसला बरकरार रखूं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 15:42