Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 09:16
सिडनी : संसाधन संपन्न आस्ट्रेलियाई शहर ब्रिस्बेन को आज वर्ष 2014 में आयोजित होने वाली जी 20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए चयनित किया गया है।
पिछले साल देश के मेजबानी के लिए चयनित होने संबंधी जानकारी की घोषणा करने वाली प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड ने आज कहा कि क्वीसलैंड की राजधानी विश्व के 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश के नेताओं की मेजबानी करेगी । गिलार्ड ने कहा कि जी-20 की मेजबानी करना आस्ट्रेलिया के लिए बड़ा सम्मान है और इससे वैश्विक आर्थिक निर्णय लेने में आस्ट्रेलिया की भूमिका को एक महत्वपूर्ण मंच मिलेगा।
उन्होंने कहा कि क्वीसलैंड के साथ देश की अर्थव्यवस्था की एक प्रेरक शक्ति है और बिस्बेन से बेहतर कोई और स्थान नहीं हो सकता जहां पर विश्व के नेताओं का स्वागत किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ब्रिस्बेन का चुनाव एक बड़ी मेजबानी कर सकने की उसकी समग्र क्षमता के आधार पर किया गया है। लेकिन सिडनी में अधिकारियों ने इस पर गुस्सा जाहिर किया है। यहां पर गिलार्ड की लेबर पार्टी की विरोधी कंजर्वेटिव पार्टी का शासन है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 09:16