Last Updated: Wednesday, May 2, 2012, 05:54
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि 2014 तक अफगास्तिान की सुरक्षा के लिये अफगान सुरक्षा सेना को ही पूरी जिम्मेदारी सौंप दी जायेगी।
अफगानिस्तान में ओबामा ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा, करीब आधे अफगान नागरिक ऐसी जगहों पर रह रहें हैं जहां अफगान सेना ही नेतृत्व संभाल रही है। इस महीने शिकागो में आयोजित होने वाले नाटो सम्मेलन में अफगान सेना को देश भर में जिम्मेदारी सौंपने के लक्ष्य को निर्धारित किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय सेना अफगान सेना को प्रशिक्षण, सलाह और सहयोग देना जारी रखेगी। साथ ही जरूरत पड़ने पर साथ लड़ेगी। पर अफगानिस्तान के आगे बढ़ने के साथ अमेरिका अब केवल समर्थन की भूमिका में आयेगा।
उन्होंने कहा, हमारी सेना घर लौटेगी। पिछले साल हमने 10 हजार सैनिकों को वापस अमेरिका बुलाया था। अगले 23 हजार सैनिक गर्मियों के अंत तक वापस लौटेंगे। इसके बाद भी सैनिकों की वापसी जारी रहेगी और 2014 तक अफगान सेना अपने देश की सुरक्षा के लिये पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी।
ओबमा ने कहा, हमने एक दशक से ज्यादा समय तक युद्ध के काले बादल के साये में सफर किया है। अब जब हम अफगानिस्तान में हो रही भोर के अंधेरे में खड़े हैं तो हमें यहां एक नये दिन की रोशनी नजर आ रही है। ईराक युद्ध अब समाप्त हो चुका है। हमारे पास अफगानिस्तान में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिये एक साफ रास्ता है। उन्होंने कहा कि जैसे दुनिया में पनपे तनाव और देश में आर्थिक संकट से जब अमेरिका पार पा रहा है, तब यह अमेरिका को नया रूप देने का समय है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 2, 2012, 11:30