2020 में 40 फीसदी डिग्रीधारी चीन, भारत से होंगे

2020 में 40 फीसदी डिग्रीधारी चीन, भारत से होंगे


पेरिस : उभरता हुआ चीन और भारत इस दशक के अंत तक विश्वविद्यालय स्नातकों के मामले में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के मुताबिक 2020 में 25 से 34 साल की उम्र के 20 करोड़ विश्वविद्यालय स्नातकों में से 40 प्रतिशत स्नातक इन्हीं दोनों देशों से होंगे।

नई शैक्षिक रिपोर्ट में ओईसीडी ने कहा है कि 2020 में अकेले चीन की इसमें 29 प्रतिशत की हिस्सेदारी होगी। वहीं भारत के 12 प्रतिशत स्नातकों की इसमें भूमिका होगी और इसके बाद 11 प्रतिशत स्नातकों के साथ अमेरिका का स्थान होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 12, 2012, 09:34

comments powered by Disqus