21 को ‘इश्क ए रसूल’ दिवस मनाएगा पाकिस्तान

21 को ‘इश्क ए रसूल’ दिवस मनाएगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद/लाहौर : पाकिस्तान सरकार ने आज इस्लाम विरोधी फिल्म की निंदा करते हुए आगामी शुक्रवार को ‘इश्क ए रसूल’ दिवस मनाने का फैसला किया है और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश भी रहेगा। मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने लोगों से फिल्म का शांतिपूर्ण विरोध करने का आह्वान किया।

मंत्रिमंडल ने इस्लाम विरोधी फिल्म की निंदा करने का अपना एजेंडा खारिज किया और फिल्म के खिलाफ सरकार का विरोध जताने के लिए 21 सितंबर को ‘इश्क ए रसूल’ मनाने का फैसला किया। इन दिन को राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया गया।

अशरफ ने मंत्रिमंडल को संबोधित करते हुए कहा, मेरा विचार है कि दुनिया को संदेश देना चाहिए कि पाकिस्तान का केन्द्रीय मंत्रिमंडल मुस्लिमों में अशांति पैदा करने वाली फिल्म की कड़ी निंदा करता है। इस क्षण मैं पाकिस्तान की जनता से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने का अनुरोध करता हूं। अशरफ ने कहा कि वह यू ट्यूब को बंद करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को निर्देश दे चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 21:50

comments powered by Disqus