Last Updated: Monday, March 25, 2013, 23:20
काठमांडो : संयुक्त राष्ट्र शांतिसेना के मिशन पर जाने वाले सैनिकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लक्ष्य से भारत और अमेरिका सहित 23 देशों के 800 से ज्यादा सैनिकों ने नेपाल में आज से अभ्यास आरंभ किया।
‘अंतरिम चुनावी मंत्री परिषद्’ के अध्यक्ष खिल राज रेगमी ने काठमांडो से 50 किलोमीटर दूर कावरेपालनचौक जिले के पंचखल में दो सप्ताह के प्रशिक्षण अभियान ‘शांति प्रयास-2’ का उद्घाटन किया।
‘ग्लोबल ऑपरेशंस इनिशिएटिव’ कार्यक्रम के तहत इस प्रशिक्षण अभियान का आयोजन नेपाल और अमेरिका अन्य संस्थाओं.. पीस सपोर्ट ऑपरेशंस (पीएसओ) और यूएस पेसिफिक कमांड (यूएसपीएसीओएम) के साथ मिलकर कर रहे हैं। यह सात अप्रैल तक चलेगा।
ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कम्बोडिया, कनाडा, घाना, भारत, इंडोनेशिया, जापान, जॉर्डन, मलेशिया, मंगोलिया, ताजिकिस्तान, थाईलैंड, रवांडा, अमेरिका और ब्रिटेन सहित 23 देशों के 804 प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 23:20