239 लाख डॉलर में बिकेगा जैक्सन होम - Zee News हिंदी

239 लाख डॉलर में बिकेगा जैक्सन होम

न्यूयॉर्क : पॉप किंग माइकल जैक्सन के बैवेरी हिल स्थित घर को 239 लाख डॉलर में बेचने का प्रस्ताव रखा गया है। जैक्सन ने इसी घर में अंतिम सांस ली थी।

 

फोर्ब्स ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, घर को पहले साफ किया गया और फिर बिक्री के लिए रखा गया। यह घर होल्बी हिल्स के पास है जहां इल्विस प्रिस्ले और डीन मार्टिन सहित कई जानी-मानी हस्तियां रहती हैं। घर में 13 बाथरूम और सात कारों का एक गैरेज है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 22, 2012, 16:53

comments powered by Disqus