Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 08:42
दुबई: सालाना हज इस साल 24 अक्तूबर को शुरू होगा और इसके लिए दुनिया भर से लाखों की तादाद में हज यात्रियों का सउदी अरब आना शुरू हो गया है।
हज के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों से हज यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है और अधिकारियों का कहना है कि कल तक 12 लाख लोग पहुंच चुके थे। अगले कुछ दिनों में और भी लाखों लोग वहां पहुंचेंगे।
इस बीच, सउदी प्रेस एजेंसी के अनुसार सउदी अरब में धार्मिक अधिकारियों ने आज घोषणा की इस्लामी कैलेंडर का आखिरी महीना कल से शुरू होगा और कुर्बानी का त्योहार ईद अल अजहा 26 अक्तूबर को मनाया जाएगा।
पांच दिन तक चलने वाले हज की शुरूआत महीने के आठवें दिन से होता है और कुर्बानी देने के साथ उसका समापन हो जाता है।
इस साल भारत से हज समिति के माध्यम से तकरीबन एक लाख 25 हजार हजयात्री सउदी अरब जा रहे हैं। तकरीबन 45 हजार लोग निजी टूर संचालकों के माध्यम से हज के लिए जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 08:42