26\11 सुनवाई : पाक में 5वीं बार बदला जज

26\11 सुनवाई : पाक में 5वीं बार बदला जज

इस्लामाबाद : मुम्बई में 26\11 को हुए आतंकवादी हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित छह अन्य पाकिस्तानी संदिग्धों पर चल रही सुनवाई से जुड़े जज को पांचवी बार बदला गया है। इससे मामले की सुनवाई पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की सुनवाई कर रहे आतंकवाद निरोधी अदालत के जज शाहिद रफीक का तबादला कर उन्हें पंजाब प्रांत के झांग इलाके का जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ।

रफीक की जगह किस जज को लाया जा रहा है इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस तबादले के साथ ही मामले की सुनवाई नौ जून तक के लिए स्थगित हो गई है। मुम्बई हमलों के सरगना लखवी के वकील ख्वाजा हैरिस अहमद ने सुनवाई कर रहे न्यायाधीश के तबादले पर अफसोस जताया है ।

अहमद ने कहा, यह अफसोस की बात है । न्यायाधीश के तबादले का कोई कारण नहीं दिया गया है
वहीं, अभियोजकों का कहना है कि यह सामान्य तबादला है और नियुक्ति प्रक्रिया के तहत हुआ है ।
उन्होंने कहा, रावलपिंडी के कुछ और न्यायाधीशों का भी तबादला हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 6, 2012, 00:23

comments powered by Disqus