Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 12:36
इस्लामाबाद : पाकिस्तान भारत में दूसरा न्यायिक आयोग भेजने की योजना बना रहा है ताकि वह मुंबई हमला मामले में मुख्य गवाहों से जिरह कर सके । गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि सात पाकिस्तानी संदिग्धों पर अभियोजन तेज करने के लिए दूसरा न्यायिक आयोग भेजे जाने की योजना है। मलिक ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने भारत सरकार से आग्रह किया था कि मुंबई दौरा करने के लिए दूसरे न्यायिक आयोग को अनुमति दी जाए और जवाब की प्रतीक्षा है।
उन्होंने कहा, आयोग को जब दौरा करने और गवाहों से जिरह की अनुमति मिल जाती है तो हम संदिग्धों पर अभियोजन में तेजी लाएंगे। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि अनुमति मिल जाएगी और यह रूकने नहीं जा रहा है क्योंकि हम चाहते हैं कि सुनवाई त्वरित आधार पर हो। जिन लोगों ने इस घृणित अपराध को किया है उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात आरोपियों पर सुनवाई की धीमी गति को लेकर भारत की ओर की जा रही आलोचना के जवाब में मलिक ने कहा, यह धीमी प्रक्रिया नहीं है बल्कि कानूनी प्रक्रिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 12:36