Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 19:44

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी जांच अधिकारियों ने सिंध प्रांत में लश्कर-ए-तैयबा की चार आतंकवादी शिविरों से मिले गुलाबी रंग के फोम सहित 350 वस्तुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी मुंबई हमलों से जुड़े सात लोगों के खिलाफ सुनवायी कर रही एक आतंकवाद निरोधी अदालत के समक्ष आज पेश की। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के दलों ने यह वस्तुएं सिंध की राजधानी कराची समते दक्षिण प्रांत के अन्य जगहों से लश्कर-ए-तैयबा के शिविरों से बरामद की हैं ।
अधिकारियों ने कहा कि रावलपिंडी के अडिआला जेल में बंद कमरे में सुनवायी के दौरान एफआईए के दो अधिकारियों, उपनिदेशक फकीर मोहम्मद और निरीक्षक खालिद जमील की गवाही दर्ज हुई। विशेष अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने पीटीआई से कहा कि एफआईए अधिकारियों ने अपनी गवाही दर्ज करायी और लश्कर-ए-तैयबा के शिविरों में मिले लाइफ जैकेट और गुलाबी रंग के फोम सहित 350 वस्तुओं के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करायी।
अली ने कहा, गवाहों की ओर से मुहैया करायी गई वस्तुओं की जानकारी को रिकार्ड करने में अदालत को छह घंटे का समय लगा। उन्होंने कहा कि एफआईए अधिकारियों ने कराची, मीरपुरखास और सिंध के दो अन्य जगहों में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के शिविरों से ये वस्तुएं बरामद की थीं। अली ने कहा, एफआईए के ये दोनों अधिकारी हमारे मुख्य गवाह हैं।
बचाव पक्ष के मुख्य वकील ख्वाजा हारिस अहमद की अनुपस्थिति के कारण अभियोजन पक्ष के दोनों गवाहों से जिरह नहीं हो सकी । बचाव पक्ष के अन्य वकीलों के अनुरोध पर न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने मामले की सुनवायी को 22 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया । गवाहों के साथ जिरह भी उसी दिन होगी।
मुंबई हमलों में दोनों पक्षों की ओर से मिले सबूतों में गुलाबी रंग का फोम महत्वपूर्ण सबूत बनकर उभरा है।
भारतीय जांचकर्ताओं को नवंबर 2008 में मुंबई में हुए हमलों के दौरान आतंकवादियों द्वारा तीन स्थानों पर लगाए गए बमों के पास से गुलाबी रंग का फोम मिला है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 19:23