Last Updated: Friday, December 9, 2011, 14:05
इस्लामाबाद/लाहौर : पाकिस्तान ने मुंबई हमले से जुड़े प्रमुख गवाहों और अधिकारियों से पूछताछ के लिए भारत जाने वाले न्यायिक आयोग के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इस हमले के अभियुक्तों के वकीलों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि वे इस आयोग का हिस्सा नहीं बनेंगे। लश्कर-ए-तोएबा के स्वयंभू कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित सात लोग इस मामले में अभियुक्त हैं।
सूत्रों ने बताया कि राजपत्र अधिसूचना में उन सदस्यों का उल्लेख किया गया है, जो इस न्यायिक आयोग में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस आयोग में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के जांच समूह के प्रमुख खालिद कुरैशी और दो प्रमुख सरकारी वकील मुहम्मद अजहर चौधरी एवं चौधरी जुल्फिकार शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक अधिसूचना में आगे कहा गया है कि बचाव पक्ष के वकील भी इस आयोग में शामिल होंगे। पाकिस्तानी अभियुक्तों के खिलाफ जांच कर रही आतंकवाद विरोधी अदालत के आदेश पर यह अधिसूचना जारी की गई है।
लखवी के वकील ख्वाजा सुल्तान ने बताया कि बचाव पक्ष का कोई वकील आयोग के साथ भारत नहीं जाएगा। उन्होंने सुरक्षा कारणों को इस फैसले की वजह बताया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 00:19