Last Updated: Saturday, September 17, 2011, 16:18
इस्लामाबाद : मुंबई हमले के मामले में सात अभियुक्तों के खिलाफ सुनवाई कर रही पाकिस्तान की एक अदालत के न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया. इसके चलते मामले की सुनवाई लगातार दूसरे सप्ताह नहीं हो सकी. इस मामले की सुनवाई आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश शाहिद रफीक कर रहे थे. वर्ष 2009 से इस मामले की सुनवाई चल रही है और रफीक ऐसे पांचवें न्यायाधीश हैं, जिन्हें इस मामले की सुनवाई से अलग किया गया है.
रफीक को गुजरांवाला से रावलपिंडी स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने इसी साल जुलाई में मामले की सुनवाई शुरू की थी. न्यायिक अधिकारियों ने बताया कि रफीक का तबादला कर दिया गया है. मुंबई हमले के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के जकीउर रहमान लखवी सहित सात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है.
First Published: Sunday, September 18, 2011, 11:46