26/11 मामला : पाकिस्तान ने टाली सुनवाई

26/11 मामला : पाकिस्तान ने टाली सुनवाई

26/11 मामला : पाकिस्तान ने टाली सुनवाईइस्लामाबाद : मुंबई हमलों के संदिग्धों के खिलाफ तेजी से मामला चलाए जाने के भारत के आग्रह के ठीक एक दिन के बाद अभियोजन गवाहों की गैरमौजूदगी के कारण पाकिस्तान में आतंक निरोधी एक अदालत ने सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी।

लश्कर-ए-तैयबा के जकीउर रहमान लखवी समेत सात संदिग्धों का नाम इस मामले में शामिल हैं।

अभियोजन पक्ष द्वारा चार अभियोजन गवाहों के देश से बाहर रहने की जानकारी के बाद न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद दरवाजे के भीतर चल रही सुनवाई को 15 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के चार अधिकारियों को आज की सुनवाई के दौरान अपना बयान दर्ज कराना था।

सूत्रों ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने न्यायाधीश को बताया कि अधिकारी कुछ आधिकारिक काम से अभी बाहर गए हुए हैं।
एक सितंबर को अंतिम सुनवाई में एफआईए के एक अधिकारी ने अदालत को बताया था कि वाइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल कनेक्शन हासिल करने के लिए किस तरह पाकिस्तान से कोष का स्थानांतरण अमेरिका को हुआ था। इसका इस्तेमाल आतंकियों ने भारत के मुंबई में नवंबर 2008 में हमले के लिए किया था जिसमें 166 लोग मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि आरोपी पाकिस्तान से कोष का स्थानांतरण अमेरिका में करने में संलिप्त था। अधिकारियों ने वित्तीय लेन देन का ब्यौरा अदालत को मुहैया कराया।

संदिग्धों पर हमले की साजिश रचने, धन मुहैया कराने का आरोप है।

भारतीय सूत्रों ने बताया कि विदेश सचिव रंजन मथाई ने यहां पर अपने पाकिस्तान समकक्ष के साथ वार्ता में मुंबई हमलों में शामिल आरोपियों पर मुकदमा चलाने के साथ ही आतंकवाद का मुद्दा उठाया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 18:22

comments powered by Disqus