26/11 हमले में `निर्विवाद` भूमिका के लिए हेडली को 35 साल की सजा

26/11 हमले में `निर्विवाद` भूमिका के लिए हेडली को 35 साल की सजा

26/11 हमले में `निर्विवाद` भूमिका के लिए हेडली को 35 साल की सजाशिकागो : पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली को अमेरिका की एक अदालत ने 2008 के मुंबई हमलों में 166 लोगों के मारे जाने में उसकी ‘निर्विवाद’ भूमिका के लिए 35 साल की जेल की सजा सुनाई।

फैसला सुनाते हुए अमेरिकी जिला न्यायाधीश हैरी डी लिनेनवेबर ने कहा, ‘उसने अपराध किया, इसमें सहयोग किया और इस सहयोग के लिए उसे ईनाम भी दिया गया। मैं चाहे जो भी फैसला सुनाऊं इससे आतंकवादी नहीं रूकेंगे। दुर्भाग्य की बात है कि आतंकवादी इसकी परवाह नहीं करते। मुझे हेडली की इस बात पर भरोसा नहीं होता जब यह कहता है कि वह अब बदल गया है।’

लिनेनवेबर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हेडली से जनता को बचाना और वह किसी दूसरी आंतकवादी कार्रवाई में शामिल न हो, यह सुनिश्चित करना, मेरी जिम्मदारी है। 35 साल के सजा की अनुशंसा करना एक सही सजा नहीं है।’

First Published: Friday, January 25, 2013, 00:06

comments powered by Disqus