27 सितंबर को होगी ओबामा-मनमोहन के बीच बैठक

27 सितंबर को होगी ओबामा-मनमोहन के बीच बैठक

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच व्हाइट हाउस में बैठक तय कार्यक्रम के मुताबिक 27 सितंबर को होगी। अधिकारियों ने बताया कि ओबामा और मनमोहन के बीच रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में जी 20 शिखर सम्मेलन से इतर किसी औपचारिक बैठक की योजना नहीं है, लेकिन दोनों नेताओं के इस हफ्ते इसके इतर एक दूसरे से बातचीत करने की उम्मीद है।

दोनों देशों के अधिकारियों ने सीरियाई संकट के चलते ओबामा और मनमोहन के बीच 27 सितंबर को होने वाली बैठक के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव की संभावना से कल इनकार कर दिया। ओबामा ने सीरिया के असद शासन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने का फैसला किया है और उन्होंने इस सिलसिले में कांग्रेस से अनुमति मांगी है। कांग्रेस में अगले हफ्ते के शुरू में इस पर मतदान होने की उम्मीद है।

सैन्य कार्रवाई के लिए किसी समय अवधि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ओबामा को कांग्रेस की अनुमति मिल जाने पर ही उनके द्वारा सैन्य कार्रवाई किए जाने का आदेश देने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 5, 2013, 14:35

comments powered by Disqus