28 को इस्तीफा दे देंगे पोप बेनेडिक्ट चौदहवां, Pope Benedict XVI resigns: Vatican

28 को इस्तीफा दे देंगे पोप बेनेडिक्ट चौदहवां

28 को इस्तीफा दे देंगे पोप बेनेडिक्ट चौदहवां वेटिकन सिटी : वेटिकन के प्रवक्ता ने कहा कि पोप बेनेडिक्ट चौदहवां ने घोषणा की है कि वह 28 फरवरी को इस्तीफा दे देंगे।

प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि पोप बेनेडिक्ट चौदहवां ऐसा कदम उठाने वाले सदियों में पहले पोप होंगे।

प्रवक्ता फेडरिको लोम्बार्डी ने कहा, ‘पोप ने घोषणा की है कि वह 28 फरवरी को शाम आठ बजे अपने मंत्रालय से इस्तीफा देंगे।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 17:35

comments powered by Disqus