Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 11:17
इस्लामाबाद : मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के आरोपी जमात उद दावा ने कहा है कि क्रिकेट खिलाड़ी से नेता बने इमरान खान मुल्तान में 29 जनवरी को होने वाली ‘पाकिस्तान की रक्षा’ रैली में भाग लेंगे।
शीर्ष जेयूडी नेताओं ने कहा कि ‘दफा ए पाकिस्तान’ रैली में जमात ए इस्लामी प्रमुख मुनव्वर हसन तथा आवामी मुस्लिम लीग प्रमुख शेख राशिद अहमद एवं अन्य मजहबी व राजनीतिक पार्टियों के नेता भी भाग लेंगे।
जेयूडी नेताओं ने दावा किया है कि इन नेताओं ने रैली में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। नेताओं ने पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए यह दावा किया। लश्कर ए तय्यबा के संस्थापक और जेयूडी प्रमुख हाफिद मोहम्मद सईद भी इस रैली में मौजूद थे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 16:47