3.9 करोड़ डॉलर में बिका भारत का ‘गुलाबी हीरा’-India made 34-carat `pink diamond` fetches USD 39 million

3.9 करोड़ डॉलर में बिका भारत का ‘गुलाबी हीरा’

3.9 करोड़ डॉलर में बिका भारत का ‘गुलाबी हीरा’ न्यूयार्क : दक्षिण भारत के गोलकुंडा खानों से निकला एक अद्भुत 34 कैरेट ‘गुलाबी हीरा’ यहां नीलामी में 3.9 करोड़ डालर में बिका है। इस हीरे पर एक समय दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैदराबाद के अंतिम निजाम का मालिकाना हक था। नीलामी में 34.65 कैरेट फैंसी गुलाबी हीरा एक गुमनाम व्यक्ति ने फोन से बोली लगाकर खरीदा।

क्रिस्टीज न्यूयार्क स्थल पर वैश्विक नीलामी उद्योग में ‘द प्रिंसी डायमंड’ बिका। इस हीरे ने 11 लाख 35 हजार प्रति कैरेट में बिककर कल न्यूयार्क में नया रिकार्ड बनाया।

‘क्रिस्टीज अमेरिका एंड स्विट्जरलैंड’ के आभूषण विभाग के प्रमुख राहुल कदाकिया ने कहा कि एलिजाबेथ टेलर के शानदार कलैक्शन के अलावा अमेरिका में यह अब तक की सबसे सफल आभूषण नीलामी है।

एक बयान में कहा गया कि इस हीरे का मालिकाना हक एक समय हैदराबाद के शाही परिवार के पास था। इससे पहले इस नीलामी घर में दिसंबर 2008 में ‘विटल्सबैच डायमंड’ 2.43 करोड़ डालर में बिका था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 14:43

comments powered by Disqus