Last Updated: Friday, May 25, 2012, 13:20
न्यूयॉर्क : अमेरिका में एक बच्चे के लापता होने की घटना के तीन दशक बाद एक व्यक्ति ने कबूल किया है कि उसने 1979 में लापता हुए इस बच्चे की हत्या कर दी थी। यह बच्चा स्कूल जाते समय गायब हो गया था और उसके बाद उसका कभी पता नहीं चला।
बच्चे के लापता होने की घटना ने समूचे अमेरिका में लोगों को झकझोर कर रख दिया था और वे अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अत्यंत चिंतित हो उठे थे। एटन पैट्ज नाम के इस बच्चे की गुमशुदगी बच्चों की सुरक्षा को लेकर डर का प्रतीक बन गई थी। दूध के डिब्बों पर इस बच्चे की तस्वीर छपी होती थी जिसमें उसके बारे में सूचना देने की अपील होती थी।
वह 25 मई 1979 को लापता हुआ था और तब से इस दिन को अमेरिका में राष्ट्रीय स्तर पर लापता बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। न्यूयॉर्क पुलिस के प्रमुख रे केली ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रेडो हेर्नांडेज नाम के एक व्यक्ति ने कबूल किया है कि उसने 33 साल पहले एक किराने की दुकान के बेसमेंट में गला दबाकर एटन को मार डाला था। यह व्यक्ति किराने की इसी दुकान में काम करता था। यह स्वीकारोक्ति एक चौंका देने वाली घटना है।
केली ने बताया कि हेर्नांडेज बीती रात न्यूयॉर्क पुलिस के जासूसों को घटनास्थल पर ले गया। इस जगह पर तब किराने की दुकान होती थी लेकिन अब यहां चश्मे बेचने की दुकान है। लापता होने के समय एटन की उम्र मात्र छह साल थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 25, 2012, 13:20