40 वर्षों में घट जाएगी स्पेन की आबादी

40 वर्षों में घट जाएगी स्पेन की आबादी

मेड्रिड : अगर वर्तमान जनसांख्यिकीय रुझान जारी रहा तो अगले 40 वर्षों में स्पेन की आबादी का 10वां हिस्सा कम हो जाएगा। यह अनुमान राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान (आईएनई) ने सोमवार को जारी किया। समाचार एजेंसी ईएफई ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक 4.62 करोड़ की वर्तमान आबादी वर्ष 2022 तक घटकर 4.50 करोड़ रह जाएगी और यह 2052 में 10.2 प्रतिशत घटकर 4.15 करोड़ हो जाएगी।

आईएनई के बताया कि घटी हुई आबादी का 37 प्रतिशत हिस्सा 64 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग होंगे। जनसांख्यिकीय विशेषज्ञों को उम्मीद है कि बच्चा पैदा करने की उम्र वाली महिलाओं की संख्या में लगातार कमी के कारण अगले एक दशक में जन्म दर 20 प्रतिशत तक घट जाएगी।

स्पेनवासियों की जीवन प्रत्याशा में लगातार वृद्धि जारी रहेगी और वर्ष 2051 तक पुरुषों और महिलाओं की औसत उम्र क्रमश: 86.9 वर्ष और 90.7 वर्ष हो जाएगी, जो वर्तमान औसत उम्र की तुलना में आठ और छह वर्ष अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 14:26

comments powered by Disqus