Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 09:06
न्यूयार्क : आत्महत्या की नीयत से नियाग्रा फाल्ज से छलांग लागाने वाला एक व्यक्ति कम से कम 180 फीट (55 मीटर) की उंचाई से गिरने के बाद भी जिंदा बच गया है। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के इतनी उंचाई से गिरने के बाद भी बच निकलने वाला यह तीसरा ज्ञात व्यक्ति है। नियाग्रा पार्क पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने सूचना दी कि कल सुबह स्थानीय समय के अनुसार दस बज कर 20 मिनट पर एक व्यक्ति को हॉसर्शू फॉल्ज से 30 फीट (नौ मीटर) की उंचाई पर चढ़ते और नियाग्रा नदी में नीचे कूदते हुए देखा गया।
गंभीर रूप से घायल यह व्यक्ति नियाग्रा नदी घाटी के जर्नी बिहाइंड दि फाल्ज के निकट स्थित अवलोकन मंच पास पानी से उपर आया और अपने प्रयास से तट पर आने में कामयाब हो गया।
ओंटारियो स्थित नियाग्रा फाल्ज के अग्निशमन विभाग के पलटन प्रमुख डान ओरेसकैनिन ने बताया कि वह किनारे से आ लगा। वह पानी के वेग में बह गया था लेकिन वह बाहर निकलने में सफल रहा।
ओरेसकैनिन ने कहा कि वह भाग्यशाली था। अगर वह मुख्य बहाव में फंस जाता तो वह नदी में बह जाता।
व्यक्ति को हेलीकाप्टर की मदद से बाद में हेमिल्टन जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं।
अधिकारियों ने तीस से चालीस के बीच की उम्र के इस व्यक्ति का नाम नहीं बताया है। नियाग्रा फाल्ज में तीन फाल्ज हैं ओैर होर्सशू फाल्ज बाकी दो, दि अमेरिकन फाल्ज और ब्राइडल वेल फाल्ज के मुकाबले कहीं ज्यादा उंचा है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:36